गया : बिहार के गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो से गुजर रही एक कार से पुलिस ने आज 228 लीटर अवैध शराब जब्त किया. नगर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड के रांची से बिहार के औरंगाबाद जिला जा रही एक तेज रफ्तार अंबेडसर कार की तलाशी के क्रम में उससे अर्द्धसैनिक बलों को आपूर्ति की जानी वाली उक्त शराब की खेप को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि शराब की उक्त खेप को ले जा रहे भोला सिंह जो कि झारखंड के रामगढ़ जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है.
वहीं दूसरी ओर गया में रेल पुलिस ने शराबबंदी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए जनशताब्दी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बोगियों के अंदर से बैग में ले जाये जा रहे विदेशी शराब की बोतलें बरामद की है. इस दौरान दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी हजारीबाग और अरवल जिले के रहने वाले हैं.