पटना / मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज से राजद विधायक नंद कुमार राय को फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. विधायक को पैसे नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी है. गौरतलब हो कि अभी कोसी रेंज के डीआईजी से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि विधायक को फोन कर रंगदारी की मांग किये जाने से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक विधायक के मोबाइल पर फोन कर जावेद नाम के एक शख्स ने रंगदारी की मांग की है. घटना के बाद विधायक परिवार दहशत में है और विधायक ने मोतीपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
रात के वक्त आया था धमकी भरा फोन
विधायक द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी की मानें तो विधायक 25 जून की रात अपने पैतृक आवास पर थे. विधायक के साथ उनका भांजा मुन्ना भी था. विधायक के मुताबिक रात को करीब साढ़े नौ बजे उनके मोबाइल पर धमकी भरा फोन आया. फोन को सबसे पहले विधायक के भांजे ने रिसिव किया. फोन के दूसरी तरफ से कहा गया है कि उसका नाम जावेद है और विधायक तुरंत 10 लाख रुपये इंतजाम करके रखें. विधायक ने फोन आने के बाद तुरंत इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार को दी और स्थानीय थाने में शिकायत की.
प्रशासनिक महकमा परेशान
विधायक से रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस मोबाइल के उस नंबर का विस्तृत विवरण निकालने में जुटी है, जिस नंबर से विधायक को फोन किया गया था. प्रशासनिक अधिकारी इस तरह की घटनाओं से खासे परेशान हैं. बिहार के विभिन्न इलाकों से इस तरह की रंगदारी मांगने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस की मानें तो आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.