10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बदले नंबर से दौड़ेंगी ट्रेनें

पटना : पूर्व मध्य रेल ने पटना और जयनगर से आनंद विहार टर्मिलन के बीच चल रही सुविधा स्पेशल ट्रेनों के छह फेरे बढ़ा दिये गये हैं. साथ ही इन ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था दो जुलाई से लागू होगी. पटना और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी […]

पटना : पूर्व मध्य रेल ने पटना और जयनगर से आनंद विहार टर्मिलन के बीच चल रही सुविधा स्पेशल ट्रेनों के छह फेरे बढ़ा दिये गये हैं. साथ ही इन ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था दो जुलाई से लागू होगी. पटना और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02365/02366 पटना-आनंद विहार-पटना सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब नये नंबर 82365/82366 से चलेगी. जयनगर और आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05527/05528 जयनगर-आनंद विहार-जयनगर सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब नये नंबर 82527/82528 से चलेगी.
इन ट्रेनों के फेरे बढ़े और नंबर बदले
गाड़ी संख्या 82365 पटना-आनंदबिहार टर्मिनल सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2,7,9,14,16 व 21 जुलाई को पटना से 20.30 बजे खुल कर अगले दिन आनंदबिहार टर्मिनल 14.20 बजे पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 82366 आनंद बिहार टर्मिनल-पटना सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 3,8,10,15,17 व 22 जुलाई को आनंद बिहार टर्मिनल से 18.45 बजे खुल कर अगले दिन 12.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन अप व डाउन में आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर और अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी संख्या 82527 जयनगर–आनंदबिहार टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 2,5,9,12,16 व 19 जुलाई को जयनगर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन आनंदबिहार टर्मिनल 21.45 बजे पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 82366 आनंदबिहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल ट्रेन 3,6,10,13,17 व 20 जुलाई को आनंद बिहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे जयनगर पहुंचेगी. 03.08.2016 से पटना-मुंबई के बीच चलने वाली 22355/22356 सुविधा एक्सप्रेस का नंबर 82355/82356 कर दिया गया है.
कुंभ व विभूति एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा
पूर्व मध्य रेल द्वारा 30 जून से दो गाड़ियों के ठहराव को बढ़ा दिया गया है. गाड़ी संख्या 12369/70 हावड़ा-हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस का दिलदारनगर स्टेशन पर और गाड़ी सं. 12333/34 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस का जमानिया स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है. 30 जून से ही गाड़ी 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस जमानिया स्टेशन 07.06 बजे पहुंच कर 07.08 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी सं. 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस जमानिया स्टेशन 19.52 बजे पहुंच कर 19.54 बजे प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें