19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने दिया सीमांचल को तोहफा, पूर्णिया में खुलेगा विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया दौरे पर हैं. उन्होंने पूर्णिया में अधिकारियों के अलावा सीमांचल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में विधान पार्षदों और सांसदों के अलावा विधायकों द्वारा उठायी गई समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने पूर्णिया में विश्वविद्यालय खोलने की मांग को […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया दौरे पर हैं. उन्होंने पूर्णिया में अधिकारियों के अलावा सीमांचल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में विधान पार्षदों और सांसदों के अलावा विधायकों द्वारा उठायी गई समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने पूर्णिया में विश्वविद्यालय खोलने की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी मानसून सत्र में पूर्णिया में विश्वविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को पारित कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सीमांचल के पूर्णिया में बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज के निर्माण का आश्वासन भी दिया.

बैठक में उठे कई मसले

मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल हुए सांसदों विधायकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया को बताया कि बैठक पूरी तरह सकारात्मक रही. हालांकि कुछ जनप्रतिनिधियों ने उत्साह का प्रदर्शन नहीं किया. वहीं दूसरी ओर राजद के सांसद तस्लीमुद्दीन ने तंज कसते हुए कहा कि बैठक तो संपन्न हो गयी लेकिन इसका असर क्या होगा यह देखना बाकी है.

जीविका के कार्यक्रम में लेंगे भाग

मुख्यमंत्री पूर्णिया में जीविका के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगे. बैठक में सासंद तस्लीमुद्दीन, विधान पार्षद डॉ. दिलीप जायसवाल और सदर विधायक विजय खेमका मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें