19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार टॉपर्स घोटालाः मुख्‍य आरोपी बच्चा राय वैशाली में हुआ गिरफ्तार, कहा- ”निर्दोष हूं”

पटना/हाजीपुर:बिहारइंटर टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड बच्चा राय को आज पुलिस ने वैशाली जिले से गिरफ्तार कर लिया है. वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर के प्राचार्य डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वहअपनेही कॉलेज के बाहर मीडिया से बात कर रहा था. मीडिया से बात करते हुए बच्चा राय […]

पटना/हाजीपुर:बिहारइंटर टॉपर घोटाले का मास्टरमाइंड बच्चा राय को आज पुलिस ने वैशाली जिले से गिरफ्तार कर लिया है. वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर के प्राचार्य डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वहअपनेही कॉलेज के बाहर मीडिया से बात कर रहा था. मीडिया से बात करते हुए बच्चा राय ने कहा कि टॉपर घोटाले में उसे फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि उस पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बच्चा यादव ज्यादा देर तक मीडिया से मुखातिब नहीं हो पाया. बस अपने आप को बेकसूर ही बता पाया.

बच्चा राय ने पहले ही अपने कॉलेज के निकट मीडिया के सामने आत्मसमर्पण करने का संदेश दिया था, ताकि उसकी बातें प्रेस तक चली जायें. पुलिस को पिछले दो दिनों से बच्चा यादव की तलाश थी. गुरुवार को ही बच्चा यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया था. मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए बनाये गये विशेष जांच दल (एसआइटी) की अगुवाई कर रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा, ‘‘हम लोगों ने बच्चा राय को गिरफ्तार किया है.” महाराज ने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

बिहार में इंटरमीडियट के कला संकाय की टॉपर रुबी राय और विज्ञान संकाय के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ का संबंध इसी बिशुन राय कॉलेज से है, जिसके सचिव सह प्राचार्य बच्चा राय हैं. मनु महाराज ने कहा, ‘‘हम लोग उनसे गहन पूछताछ करेंगे.” राजद के विदित समर्थक बच्चा राय मामले में कथित तौर पर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे.

इससेपहले वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि हर कोई ये जानता है कि वैशाली के राघोपुर और महुआ सीट पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप की जीत सुनिश्चित करने के लिए बच्चा राय ने लालू प्रसाद से अधिक मेहनत की थी.

पुलिस ने बताया कि जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि इस मामले में बच्चा राय की भूमिका अहम थी. इस मामले में पटना के कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बच्चा राय की बेटी शालिनी राय को भी नाजमद आरोपी बनाया गया है.

एसआईटी ने की थी छापेमारी

एसआइटी ने भगवानपुर में बच्चा राय के घर व वीआर कॉलेज में छापेमारी की और गुरुवार को ही वीआर कॉलेज को सील कर दिया गया था. गुरुवार की दोपहर बच्चा राय के फरारी मामले की जांच कर तिरहुत रेंज के आइजी, डीआइजी और वैशाली के एसपी के लौटने के तुरंत बाद ही सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में एसआइटी ने भगवानपुर पहुंच कर छापेमारी शुरू की. छापेमारी के लिए दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियों से पुलिस बल और अधिकारी यहां पहुंचे थे.

बेटी को बनाने वाला था टॉपर

मुख्य आरोपित वीआर कॉलेज, कीरतपुर भगवानपुर, वैशाली के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की बेटी शालिनी राय के बारे में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. शालिनी के मुताबिक उसे ही इंटर साइंस का टॉपर बनाया जाना था. स्क्रूटनी के बाद बकायदा इसकी घोषणा करने की तैयारी कर रखी गयी थी, लेकिन टॉपर्स घोटाला सामने आने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. शिक्षा विभाग ने वीआर कॉलेज के तीन टॉपर्स सौरभ श्रेष्ठ, राहुल कुमार व रूबी राय के साथ ही शालिनी राय को भी प्राथमिकी में अभियुक्त बनाया है. शालिनी राय वर्ष 2014 में मैट्रिक परीक्षा की टॉपर रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel