11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : मधेपुरा में पुलिस ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा

मधेपुरा/पटना : बिहारमें मधेपुराकेगम्हरियामें लोकतंत्र के विकेंद्रीकृत पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा कर विरोध करने वाले पराजित प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस ने सोमवर को बर्बरता का असाधारण नमूना पेश किया. पुलिस कर्मियों ने न्यूज कवरेज रहे लोकतंत्र के चौथे […]

मधेपुरा/पटना : बिहारमें मधेपुराकेगम्हरियामें लोकतंत्र के विकेंद्रीकृत पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिनिधियों के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगा कर विरोध करने वाले पराजित प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर अंकुश लगाने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस ने सोमवर को बर्बरता का असाधारण नमूना पेश किया. पुलिस कर्मियों ने न्यूज कवरेज रहे लोकतंत्र के चौथे खंभे के एक नुमाइंदे डिक्सन राज को बुरी तरह पीटा. उस वक्त उसके गले में कैमरा भी झूल रहा था.

इसके अलावा पुलिस ने एक मिठाई की दुकान में घुस कर दुकानदार गोपाल कुमार के सिर पर लाठी का ऐसा प्रहार किया कि खून से पूरा शरीर लथपथ हो गया. स्कूल में गर्मी की छुट्टी होने के कारण बस से अपने घर गम्हरिया के एकपरहा गांव लौट रहे बारह साल के प्रवीण का सिर फोड़ दिया और आठ साल के नीतीश का पैर जख्मी हो गया. मुख्य सड़क से करीब पांच सौ मीटर दूर महादलित टोला के अरविंद राम उनके घर पर ऐसा मारा कि सिर लहूलुहान हो गया.

वहीं गम्हरिया के पत्रकारों ने इस हमले को पूर्वाग्रह से प्रेरित बताया है. हालांकि इस मामले में एसपी विकास कुमार ने संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. डीएम मो सोहैल ने गम्हरिया पीएचसी पहुंच कर पत्रकार सहित अन्य घायलों का हालचाल लिया.फिलहाल डिक्सन, गोपाल और अरविंद को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्चतर अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel