पटना : बिहार राजधानी पटना और प्रदेश के अन्य भागों में चिलचिलाती धूप और उमस से लोगों के आज भी बेहाल रहने के बीच प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में कल बारिश की संभावना जतायी गयी है. पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज प्रदेश में सबसे अधिक 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान गया जिला का रहा. पटना और भागलपुर में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 39.2 तथा 39.1 डिग्री रिकार्ड किया गया.
पटना में आज सुबह आर्द्रता 60 प्रतिशत रही, पर शाम में यह घटकर 39 प्रतिशत हो गयी. गया में सुबह में आर्द्रता जहां 48 प्रतिशत थी, वह शाम में घटकर 33 प्रतिशत हो गयी. पटना स्थित मौसम कार्यालय के निदेशक ए के सेन ने बताया कि चंपारण सहित प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग में कल वर्षा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिहार के उत्तरी भाग में आगामी सोमवार तथा पूर्वी भाग में मंगलवार को वर्षा होने की संभावना है. सेन ने बताया कि पटना और गया के दूरस्थ इलाके में 3 से 4 दिनों में वर्षा होने की संभावना है.