मुजफ्फरपुर : जिले के जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के संस्कृति मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र किशोर पराशर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के अपना का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में डीएम धमेंद्र सिंह को आरोपी बनाया गया है.
न्यायालय ने मामले को ग्रहण बिंदू पर सुनवाई के लिये एक जुलाई की तिथि निर्धारित की है. डीएम पर चंद्र किशोर पराशर ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के अपमान का मामला दर्ज कराया है.