पटना : बिहार में कला एवं विज्ञान संकाय की 12वीं की परीक्षा को लेकर उठे विवाद से चिंतित केंद्र सरकार में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसके बारे में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की जायेगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इस मामले में बिहार सरकार से रिपोर्ट तलब करेंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्र द्वारा परामर्श जारी किये जायेंगे.
परामर्श जारी करेगा केंद्र
राजग में भाजपा में सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षाओं में ‘धांधली’ पर संज्ञान लेते हुए उसे रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं के कारण ही बिहार के सही डिग्री धारकों को बाहर में शक की निगाह से देखा जाता है. यह सही मायनों में राज्य की छवि को धूमिल करता है.
राज्य सरकार ने नहीं उठाये ठोस कदम-उपेंद्र
कुशवाहा ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में धांधली की बात सामने आती है, लेकिन राज्य सरकार उसपर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है. बिहार के वैशाली जिले के निवासी कुशवाहा ने कहा कि विशुन राय कॉलेज पिछले साल भी शत-प्रतिशत परिणाम को लेकर चर्चा में रहा था. इसी कालेज से इस वर्ष कला संकाय में प्रदेश में टॉपर रही रूबी कुमारी और विज्ञान संकाय में टॅापर सौरव कुमार हैं. उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र कष्ट झेल रहे हैं जबकि गैर प्रतिभाशाली छात्रों की बिहार में पौ बारह है.
टॉपरों को लेकर चल रह है विवाद
उल्लेखनीय है कि कला एवं विज्ञान संकाय में बिहार में इस वर्ष टॉपर रहे क्रमश: रुबी कुमारी और सौरव कुमार के विषय संबंधित और विशेष ज्ञान से संबंधित साक्षात्कार को टीवी चैनलों पर टेलीकास्ट किये जाने पर एक बार फिर इस प्रदेश की स्कूली शिक्षा की किरकिरी हुई. कला संकाय में प्रदेश में टॉपर रही रूबी ने एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार के दौरान पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिकल साईंस’ उच्चारित किया था और कहा था कि राजनीति विज्ञान में खाना बनाने की पढ़ाई होती है. इसी प्रकार से विज्ञान संकाय में टॅापर रहे सौरव कुमार के प्रोटोन और इलेक्ट्रॉन से अवगत नहीं होने की बात सामने आयी थी.