पटना: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर परबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूजा-अर्चना करने बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे. सीएम नीतीश ने करुणा स्तूप में पूजा की. पूजा के दौरान ही बारिश शुरू हो गयी, तो मुख्यमंत्री के सहायक ने चप्पल हाथ में रख ली. सीएम करुणा स्तूप की पूजा कर निकले, तो सहायक चप्पल लेकर पहुंचा. सहायक की इस हरकत से मुख्यमंत्री भड़क गये और कहा कि किसने मेरी चप्पल उठाने को कहा.
मुख्यमंत्रीनीतीशकुमारने कहा कि हमें यह बिल्कुल पंसद नहीं है कि मेरा चप्पल कोई उठाये. मैं खुद यह काम करना पसंद करता हूं. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हाथ से आप पानी पीलाते है और इसी से चप्पल उठाये है. आपका हाथ गंदा हो गया है, जहां से चप्पल उठाये हैं, वहां रखिये और हाथ धो कर आइए. सीएम की डांट पर सहायक घबरा गया और चप्पल रख कर हाथ धोने चला गया. इसके बाद मुख्यमंत्री दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने चले गये.