पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम नीतीश अपनी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित करने सबसे पहले पटना शहर के कंकड़बाग मोहल्ला स्थित मंजू सिन्हा पार्क गये और उसके बाद नालंदा जिला के हरनौत थाना अंतर्गत अपने पैतृक गांव कल्याणबिगहा में स्थित कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, भाभी गीता कुमारी, सुपुत्र निशांत कुमार, बड़ी बहन उषा देवी, छोटी बहन इंदू कुमारी, भांजा सुनील कुमार सिन्हा उर्फ टूनटून जी, रिश्तेदार अनिल कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, अंजू कुमारी, विभा, डा. मनीष कुमार, डा. सुनील कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत मंजू सिन्हा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
अपने पुश्तैनी गांव की यात्रा के क्रम में नीतीश ने कल्याणबिगहा स्थित देवी मंदिर में जाकर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये पूजा-अर्चना की। वे करीब आधे घंटे तक अपने पैतृक गांव में रुक कर ग्रामवासियों एवं निकट संबंधियों से मुलाकात की.
इस अवसर पर सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी एवं ललन सर्राफ, विधायक जीतेन्द्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी दिवंगत मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.