पटना : बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को हत्या के एक मामले में कोर्ट से जमानत मिल गयी है. जानकारी के मुताबिक पटना हाइकोर्ट ने 2014 में हुए हत्या के एक मामले में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को जमानत दे दी है. बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह पर 2014 में प्रकाश कुमार नाम के एक शख्स की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा था. पटना हाइकोर्ट में सुनवाई करते हुए कोर्ट के न्यायाधीश जे एन शर्मा ने यह फैसला सुनाया. फैसले में न्यायाधीश ने अनंत सिंह को जमानत दे दी है.
गौरतलब हो कि मोकामा से विधायक अनंत सिंह अभी बेऊर जेल में बंद हैं. हाल में बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्पीकर ने उन्हें विधायक पद की शपथ दिलायी थी. उसके बाद वह फिर जेल भेज दिये गये थे. इससे पहले भी अनंत सिंह को कई मामलों में जमानत मिल चुकी है. 2015 में उन्होंने मोकामा में जदयू के उम्मीदवार नीरज कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ा था और विजयी हुए. उस वक्त अनंत सिंह जेल में थे और चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी ने संभाला था.