11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या नीतीश कुमार मद्य उत्पाद निषेध मंत्री को करेंगे बर्खास्त : BJP

पटना : बिहार के विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे जदयू पार्षद मनोरमा देवी के गया शहर स्थित मकान से शराब की बोतलें बरामद होने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज किये जाने को सही ठहराने वाले मद्य उत्पाद निषेध मंत्री को बर्खास्त करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता […]

पटना : बिहार के विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या वे जदयू पार्षद मनोरमा देवी के गया शहर स्थित मकान से शराब की बोतलें बरामद होने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज किये जाने को सही ठहराने वाले मद्य उत्पाद निषेध मंत्री को बर्खास्त करेंगे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूछा है कि पुलिस छापेमारी के दौरान जब मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें बरामद हुई तो उसी समय उन्हें गिरफ्तार कर उनके मकान को सील क्यों नहीं किया गया. उन्होंने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे जिन्होंने अभियुक्त को छिपाने व उत्पाद एक्ट के उल्लंघन के आरोप में मनोरमा देवी को गिरफ्तार नहीं कर उन्हें संरक्षण देने का काम किया.

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान को बर्खास्त करेंगे जिन्होंने कल मनोरमा देवी को बचाने के लिए यह ‘घटिया’ बयान दिया था कि औरत का मालिक कौन है, हसबैंड (पति) है, हमने हसबैंड पर एफआइआर किया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) सुनील कुमार भी कल कह रहे थे कि मनोरमा देवी पर एफआइआर इसलिए दर्ज नहीं किया गया है, कि बिहार में औरतें शराब नहीं पीती हैं.

सुशील ने आरोप लगाया कि गया के पुलिस अधीक्षक :सदर: अवकाश कुमार ने भी कल कहा था कि जिस कमरे से शराब की बोतलें पायीगयी उसका इस्तेमाल बिंदी यादव और उसका बेटा करता था, इसलिए एफआइआर में मनोरमा देवी का नाम दर्ज नहीं किया. क्या यह सारे बयान सत्ताधारी दल की एक एमएलसी को बचाने के लिए नहीं दियेगये थे.

उन्होंने कहा कि कल ही गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-4 से उषा देवी नामक एक महिला को इसलिए गिरफ्तार किया गया कि उसके बैग से शराब की बोतलें बरामद की गयी थी. फिर मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें बरामद होने के तत्काल बाद उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गयी थी. क्या वह सत्ताधारी दल की एमएलसी हैं इसलिए मंत्री से लेकर पुलिस अधिकारी तक उनके बचाव में बयान नहीं दे रहे थे.

उल्लेखनीय है कि जदयू द्वारा कल मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित किये जाने के बाद उन्हें उनके घर से भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब की 18 बोतलें बरामद होने के मामले में अभियुक्त बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें