पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी से उत्साहित महाराष्ट्र की महिलाओं ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात कर चन्द्रपुर सहित अपने राज्य के अन्य जिलों में शराबबंदी को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में जून महीने के बाद आने का न्योता दिया.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पटना के सात सर्कुलर रोड स्थित नीतीश के आवास पर चन्द्रपुर श्रमिक एल्गार ग्रुप, महाराष्ट्र की महिलाओं ने उनसे मुलाकात कर बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिये बधाई दी.
इन महिलाओं ने महाराष्ट्र में भी बिहार की तरह पूर्ण शराबबंदी कार्यक्रम में उनके कुशल मार्ग दर्शन की आवश्यकता जताते हुए नीतीश से चन्द्रपुर सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में शराबबंदी कार्यक्रम में जून के बाद आने का आमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने शराबबंदी कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद चन्द्रपुर श्रमिक एल्गार ग्रुप की अध्यक्षा परोमिता गोस्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चन्द्रपुर जिला में गत वर्ष एक अप्रैल से लागू शराबबंदी पूर्णत: क्रियान्वित हो, इसके लिये नीतीश कुमार जी के मार्गदशन की उन्हें आवश्यकता है. हमलोगों ने शराबबंदी के लिये लंबी लड़ाई लड़ी है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के चन्द्रपुर, वर्धा एवं गढचिरौली में शराबबंदी लागू है लेकिन बिहार की तरह पूर्णत: शराबबंदी लागू नहीं है. महाराष्ट्र की महिलायें चाहती है कि बिहार की तरह महाराष्ट्र में भी पूर्ण शराबबंदी लागू हो.
इस अवसर पर चन्द्रपुर श्रमिक एल्गार ग्रुप की अध्यक्ष परोमिता गोस्वामी के साथ महाराष्ट्र से आयीं रजनी हजार, नंदा अलुवार, छाया सिद्धम, संगीता कदम, सपना कमाडी, शहनाज बेग, फरजाना शेख, विजय सिद्धवार, विजय कोरेवार एवं धनश्याम महेश राम उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व नीतीश को झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा से शराबबंदी के कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर आमंत्रण मिल चुका है.