नयीदिल्ली : अपने शराब विरोधी अभियान को बिहार के बाहर ले जाने की योजना बना रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के विभिन्न हिस्सों में शराबबंदी के लिए काम कर रहे कार्यकर्ताओं से आज यहां मुलाकात की.
राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा पर आयेनीतीश कुमार ने गुर्जर समुदाय के नेताओं से भी वार्ता की जिनकी उत्तरप्रदेश में काफी संख्या है और वहां 2017 के विधानसभा चुनावों के लिए जदयू छोटे दलों के साथ गठबंधन बनाने का प्रयास कर रही है.
जदयू प्रमुख ने जयपुर की सामाजिक कार्यकर्ता पूजा छाबड़ा से भी मुलाकात की जो राजस्थान में पूर्ण शराबबंदी के लिए आंदोलन कर रही हैं. उन्होंने बिहार भवन में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. जिसमें इसके अध्यक्ष रामशरण भाटी और उपाध्यक्ष बीरेंद्र बिदुदी, हरियाणा जदयू के अध्यक्ष सुमंत भाटी और एनडीएमसी के बागवानी विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक जिले सिंह शामिल हैं.
उन्होंने उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के अन्य सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.