पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मिशन यूपी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके लिए नीतीश कुमार ने 12 मई को मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पास स्थित पिंडरा में अपनी पहली चुनावी सभा करनेका मन बनाया है. पार्टी सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव से पहले 2017 में जदयू उत्तर प्रदेश में अपनी पैठ बनाने के लिए बेताब है. इसके लिए पार्टी पहली सभा मोदी के संसदीय क्षेत्र में नीतीश कुमार की अगुआई में कराने जा रही है.
पार्टी नेताओं को मिले निर्देश
पार्टी नेताओं को इस सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने का टास्क दिया गया है. पार्टी प्रवक्ता और जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार के मुताबिक जदयू की योजना है कि नीतीश कुमार की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे. उन्होंने दूरभाष पर बताया कि यूपी में चुनावी सभा की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. बिहार के जदयू नेताओं और बनारस से सटे बिहार के इलाकों के कार्यकर्ताओं को यूपी पहुंचने का आदेश दे दिया गया है. इतना ही नहीं जदयू के कई रणनीतिकार भी यूपी में डेरा डाले हुए हैं.
महागंठबंधन नहीं सिर्फ जदयू की सभा
इस सभा को जदयू की ओर से आयोजित किया जा रहा है. बिहार में महागंठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद इससे अलग हैं. प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार यूपी में अपने अभियान में सफल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर मोरचे पर फेल है. मोदी ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. काला धन नहीं आया. विभिन्न तरह के बेवजह के मुद्दे मोदी के शाषन काल में सामने आये हैं. मोदी से आम लोगों की नाराजगी बढ़ी हुई है. यूपी चुनाव में इसका परिणाम जरूर दिखेगा.