13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलान्यास बाद भी नहीं बने दो एनएच : मोदी

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार की बहुप्रचारित पीपीपी मोड में बनने वाली सूबे की दो महत्वपूर्ण सड़कें शिलान्यास होने के बावजूद पिछले पांच साल से अधर में लटकी हुई हैं. एनडीए से अलग होने के बाद दो वर्षों तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री […]

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार की बहुप्रचारित पीपीपी मोड में बनने वाली सूबे की दो महत्वपूर्ण सड़कें शिलान्यास होने के बावजूद पिछले पांच साल से अधर में लटकी हुई हैं.
एनडीए से अलग होने के बाद दो वर्षों तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण विभाग के भी प्रभारी मंत्री रहे, बावजूद आरा–मोहनिया (एनएच–30) और बख्तियारपुर–रजौली (एनएच–31) का निर्माण कार्य आज तक नहीं हो पाया. इन दोनों सड़कों को पब्लिक–प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत फोर लेन में निर्माण करना था. मोदी ने कहा कि निर्माण होने तक इन सड़कों की मरम्मत की जिम्मेवारी भी राज्य सरकार की थी, मगर पांच साल गुजरने के बावजूद न निर्माण कार्य प्रारंभ हो पाया है और न ही इनकी मरम्मत ही कराई जा सकी है.
इस बीच राज्य सरकार की विफलता को देखते हुए केंद्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिख कर कहा है कि अगर राज्य सरकार चाहे तो इन सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र तैयार है, बशर्ते राज्य सरकार विवादित मुद्दों का समाधान करें और निर्माण कंपनियों के किसी भी दावों की जिम्मेवारी ले. बिहार सरकार जहां पांच साल में न खुद सड़कें बना सकी, वहीं केंद्र सरकार को भी निर्माण की जिम्मेवारी सौंपने के लिए तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें