29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद आज 14,108 लीटर देशी शराब और 2386 लीटर भारत में निर्मित विदेशी शराब जब्त की गयी. सहायक उत्पाद आयुक्त ओम प्रकाश मंडल ने बताया उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2016 के उल्लंघन के मामले में कुल 44 लोग आज गिरफ्तार […]

पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद आज 14,108 लीटर देशी शराब और 2386 लीटर भारत में निर्मित विदेशी शराब जब्त की गयी. सहायक उत्पाद आयुक्त ओम प्रकाश मंडल ने बताया उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बिहार उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2016 के उल्लंघन के मामले में कुल 44 लोग आज गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि गत 6 अप्रैल को प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू हो जाने के मद्देनजर आज इसको लेकर कुल 655 स्थानों पर छापेमारी की गयी. मंडल ने बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 770 बीयर की बोतलें और 107 लीटर स्प्रीट भी जब्त की गयी. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर की गयी छापेमारी के दौरान भारत में निर्मित विदेशी शराब की 5 बोतलें, पटना सिटी इलाके में देशी शराब के 24 कॉर्टन, दानापुर इलाके में 200 लीटर तथा मसौढी प्रखंड में 210 लीटर देशी शराब जब्त की. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें