11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस बार 49 डिग्री तक जायेगा पारा

पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस बार पूरे देश में गरमी सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक जायेगी. जल्दी आयी गरमी के देर से जाने की संभावना है. फिलहाल अधिकतम तापमान तीन डिग्री अधिक है और न्यूनतम सामान्य है. अप्रैल में पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है. जबकि, मई-जून में तापमान […]

पटना : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस बार पूरे देश में गरमी सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक जायेगी. जल्दी आयी गरमी के देर से जाने की संभावना है. फिलहाल अधिकतम तापमान तीन डिग्री अधिक है और न्यूनतम सामान्य है. अप्रैल में पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है. जबकि, मई-जून में तापमान 49 डिग्री पर पहुंच जायेगा. गरमी इतनी बढ़ जायेगी कि लोग दोपहर में घर से बाहर नहीं निकल पायेंगे. हर जिले में गरमी रेकाॅर्ड तोड़ेगी. इस बार मॉनसून के आने में भी देर हो सकती है.

तीखी धूप से झुलसने लगा शरीर : मंगलवार को सुबह होते ही तीखी धूप से शरीर को झुलसने से बचाने की कवायद में लोग जुटे रहे. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. अभिभावक अभी से इस बात को लेकर परेशान हैं कि इतनी गरमी में बच्चे स्कूल कैसे जा सकेंगे.
बढ़ेगी ऊमस : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गरमी बढ़ने के साथ ही अब रात में ऊमस का ज्यादा एहसास होगा. रात दो बजे के बाद थोड़ी देर के लिए लोगों को ऊमस से राहत मिलेगी.
देर से आयेगा मॉनसून, बढ़ेगी परेशानी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 10 जून तक सामान्य रूप से मॉनसून बिहार में प्रवेश कर जाता है. लेकिन, जिस तरह पिछले साल गरमी अधिक होने के बाद थी मॉनसून लेट से आया था, कुछ यही हाल इस बार भी होगा. मॉनसून कब बिहार में आयेगा, यह कहना अभी मुश्किल है.
राहत कब मिलेगी कहना मुश्किल
अभी तो गरमी शुरू हुई है, लेकिन इस बार जिस तरह का मौसम का मिजाज है उसे देख ऐसा लग रहा है कि इस साल गरमी सामान्य से दो डिग्री तक ऊपर रहेगी. ऐसे में गरमी हर राज्य में सामान्य से अधिक होगी. बिहार में भी अप्रैल से लेकर जून तक गरमी लोगों को परेशान करेगी. गरमी से कब राहत मिलेगी यह कहना अभी मुश्किल है.
एके सेन, निदेशक, मौसम
विज्ञान केंद्र
10 सालों में अप्रैलका सबसे गरम दिन
तिथि वर्ष तापमान
22 2015 40.4
26 2014 42.1
30 2013 41.5
30 2012 41.3
16 2011 39.2
28 2010 43.5
27 2009 41.4
28 2008 42.6
23 2007 42.0
15 2006 40.9
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel