21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अफसरों-कर्मियों ने शराब नहीं पीने का लिया संकल्प

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री आवास से लेकर सचिवालय व अन्य कार्यालयों में अफसरों और कर्मियों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास और बिहार विकास मिशन के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री आवास से लेकर सचिवालय व अन्य कार्यालयों में अफसरों और कर्मियों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास और बिहार विकास मिशन के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी.

चंचल कुमार सहित मुख्यमंत्री सचिवालय और आवास व बिहार विकास मिशन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ ली कि मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि आजीवन शराब का सेवन नहीं करुंगा, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब नहीं पीने के लिये प्रेरित करुंगा.

मुख्य सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अफसरों और कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया. शराब नहीं पीने के संकल्प लेने के दौरान सचिवालय के गलियारा कर्मियों से भर गया. गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी कर्मियों को शराब नहीं पीने के लिए संकल्प दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें