पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान की वकालत करते हुएसोमवार को कहा कि इसके आधार पर ‘बिहार एट द रेट 2025 विजन डाक्युमेंट’ तैयार किया जा रहा है, जो अगली सरकारों को प्रदेश के विकास के लिए नीति एवं कार्यक्रम बनाने में मार्गदर्शन करेगा.
बिहार विधानसभा में आज भाजपा विधायक संजय सरागवी द्वारा ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान पर खर्च की गयी राशि को लेकर पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जवाब दे रहे थे. इसी दौरान हस्तक्षेप करते हुए नीतीश ने कहा कि विकास को लेकर सरकार से जनता की अपेक्षा को जानने के लिए ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान एक अनोखा प्रयोग रहा.
उन्होंने गत वर्ष 11 जून से चलाएगये ‘बढ़ चला बिहार’ अभियान के बारे में बताया कि इसके तहत 5 हजार और उससे अधिक की आबादी वाले गांवों के 40 हजार लोगों से संकलित जानकारी को ‘बिहार एट द रेट 2025 विजन डाक्युमेंट’ के रूप में तैयार किया जा रहा है. नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार इस ‘विजन डाक्युमेंट’ को जारी करेगा और उस कार्यक्रम में प्रतिपक्ष को भी आमंत्रित किया जाएगा.
उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यह अभियान उनकी पार्टी जदयू का एजेंडा नहीं था बल्कि यह राज्य सरकार द्वारा चलाया गया अभियान था जिस पर रोक लगाये जाने के लिए भाजपा ने पहले निर्वाचन आयोग में अर्जी दी और उसके बाद पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की.