पटना:राजदसुप्रीमो लालू प्रसादयादवआज राजधानीके किदवइपुरी स्थिति संजीवनी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अपना आई चेकअप कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिये, ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.
अस्पतालमें मौजूद रोगियों व मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि वह अपनी आंख व स्वास्थ्य का रूटिन चेकअप अपने समय पर कराते हैं, इस तरह का सभी लोगों को करना चाहिये. वहीं लालू के आंखों की जांच कर रहे डॉ सुनील सिंह ने कहा कि डायबिटिज व मोतियाबिंद की जांच की गयी. चेकअप के बाद पाया गया कि लालू जी की दोनों आंखें स्वास्थ्य हैं.

