पटना : राजधानी पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक साथ पुलिस ने दो शवों को बरामद किया. जानकारी के मुताबिक घटना भोगुपुर गांव का बताया जा रहा है जहां दो नौवजवान युवकों का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक दोनों शव बुरी स्थिति में हैं. शव खुन से लथपथ हैं. पुलिस का मानना है कि दोनों युवकों की पहले हत्या की गयी है उसके बाद उनके शव को लाकर फेंका गया है. हत्या कहीं और की गयी है और शव लाकर घटनास्थल पर फेंक दिया गया है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक शव मिलने के बाद काफी देर तक पुलिस पेशोपेश में रही कि यह किस थाने का मामला है. रामकृष्णानगर थाना और गोपालपुर थाने की पुलिस आपस में उलझ पड़ी. काफी देर बाद जाकर मामला क्लियर हुआ. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन में जुटी है. पुलिस शव के शिनाख्त के लिये विशेष टीम का गठन कर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि शव पश्चिम बंगाल के होटल के स्टॉफ का है बाकी जांच अभी चल रही है.