पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के अधिकार (आरटीई) खास तौर से निजी स्कूलों में गरीब परिवार के 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन को कड़ाई से लागू किए जाने को लेकर अपनी सरकार प्रतिबद्धता को आज फिर से दोहरायी.
बिहार विधानसभा में आज राजद विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी के जवाब दिए जाने के बीच हस्तक्षेप करते हुए नीतीश ने कहा कि शिक्षा के अधिकार (आरटीई) खास तौर से निजी स्कूलों में गरीब परिवार के 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन को कड़ाई से लागू किया. उन्होंने कहा कि इसकी विस्तृत जांच की जाएगी कि निजी स्कूल गरीब परिवार के 25 प्रतिशत बच्चों के नामांकन को लागू कर रहे हैं या नहीं.
वीरेंद्र ने अधिकांश निजी स्कूलों के इसका पालन नहीं करने का दावा करते हुए शिक्षा मंत्री से पूछा था कि उनके विभाग का इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव है. मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक के स्कूलों को छोड़कर इसका अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.