पटना : बिहारके शेखपुरा जिलेमें 60 साल के बुजुर्ग जागो मांझी के भूख से मौतकेमामलेपरसूबेमें सियासी पाराचढ़ने लगा है.इनसबकेबीचमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जागो मांझी की जांच रिपोर्ट पहुंच गयी है. जानकारी के मुताबिक इस रिपोर्ट में भूख को मौत का कारण नहीं बल्कि सिरोसिस ऑफ लिवर से मौत होने की बात कही गयी है. वहीं, सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुएकहाकि जागो माझी की मौत से हमें दुख है. उन्होंने कहा कि मौत पर सियासत नहीं होनी चाहिए. अगर कमियां होगी तो उसको सरकार दूर करेगी.
इससे पहले इस मामले को लेकर सोमवार को विधानसभा में भी बहस हुई. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. प्रेम कुमार ने भूख से हुयी इस मौत के मामले को उठाते हुए जांच की मांग की. जागो मांझी की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने भी सरकार पर निशाना साधा. मंत्री रामविलास पासवान में घटना की निंदा करते हुए इसे सरकारी विफलता करार दिया और राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन करने की बात कही है. वहीं, मौत के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शेखपुरा जिले में पीड़ित परिवार के गांव गये और जागो मांझी के परिवार से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली.
मालूम हो कि एक क्षेत्रीय चैनल ने शेखपुरा जिले के 60 साल के बुजुर्ग जागो मांझी के भूख से मौत के मामले को उजागर किया था. चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि कई दिनों से जागो मांझी के पास कुछ खाने को नहीं था और भूख से उनकी मौत हो गयी. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन और शेखपुरा के डीएम ने जांच के आदेश दिए थे. लेकिन आज विधानसभा में यह मामला फिर सरकार के सामने आ गया.