मुंगेर : जन अधिकार मोरचा के नेता और मधेपुरा से सांसद पप्पु यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है.पप्पु यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि नीतीश और लालू दोनों संगठित अपराध के नायक हैं. मुंगेर सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत में पप्पु ने कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खराब है.पप्पु ने जदयू विधायक सरफराज आलम पर हमला करते हुये कहा कि गुंडों के साथ-साथ आजकल एमएलए भी छेड़खानी करते हैं.
पप्पु यादव ने बिहार के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि यह सरकार राज्य में कानून व्यवस्था का राज कायम करने में पूरी तरफ असफल रही है. इतना ही नहीं पप्पु ने सरकार के कई विधायकों और बाबुओं पर गंभीर आरोप लगाते हुये दलितों के प्रताड़ना की बात भी कही. पप्पु ने पत्रकारों से यह भी कहा कि दलितों को नक्सलियों के नाम पर प्रताड़ित कर रहा है.