21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटलिपुत्र से हाजीपुर : रेल पुल से 53 तो गांधी सेतु से लगे 70 मिनट

पाटलिपुत्र से हाजीपुर पटना से हाजीपुर की यात्रा करनेवालों के पास मंगलवार तक सिर्फ एक विकल्प था गांधी सेतु. लेकिन, बुधवार को दीघा पुल पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को दूसरा विकल्प भी मिल गया. गुरुवार को प्रभात खबर ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि दोनों में से […]

पाटलिपुत्र से हाजीपुर
पटना से हाजीपुर की यात्रा करनेवालों के पास मंगलवार तक सिर्फ एक विकल्प था गांधी सेतु. लेकिन, बुधवार को दीघा पुल पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को दूसरा विकल्प भी मिल गया. गुरुवार को प्रभात खबर ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि दोनों में से कौन सा विकल्प आपके लिए बेहतर है.
बिक्रम प्रताप सिंह और सौरभ चौबे बाइक से हाजीपुर के लिए निकले, जबकि दूसरी टीम ट्रेन से रवाना हुई.75216 डाउन पाटलिपुत्र-बरौनी पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय, सुबह 8:55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से रवाना हुई. ठीक इसी समय हम पाटलिपुत्र स्टेशन से बाइक लेकर हाजीपुर की ओर चल पड़े. हमारा मकसद यह जानकारी जुटाना था कि इन दो स्टेशनों के बीच की दूरी सड़क मार्ग से कितनी देर में तय होती है.
स्टेशन से तीन मिनट के सफर के बाद हम बेली रोड (जगदेव पथ) आ पहुंचे. करीब डेढ़ किलोमीटर की इस दूरी में ट्रैफिक नाम मात्र का था. बेली रोड पर भी उस समय भीड़ कम थी और हम अगले पांच मिनटों में (09:03 बजे) शहर के सबसे लंबे फ्लाइओवर पर पहुंच चुके थे. पटना जू और पंचमुखी मंदिर के बीच हल्का जाम था. यहां एक ट्रक बीच रास्ते खराब हो कर रुका था और इसी वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी थी. फिर, पंचमुखी मंदिर पर रेड सिगनल होने के कारण करीब दो मिनट तक हमेंरुकना पड़ा.
9 बजकर 15 मिनट पर हम हड़ताली मोड़ पहुंच चुके थे. यहां से हमने बाइक दारोगा राय पथ की ओर मोड़ी और अगले चार मिनटों में आर ब्लॉक पहुंच गये. आगे फ्लाइओवर पार कर 9:22 बजे हम करबिगहिया पहुंच गये. यहां से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचने में हमें पांच मिनट लगे. यहां से अगमकुआं होते हुए हम 9 बजकर 40 मिनट पर गाय घाट पहुंच गये.
पाटलिपुत्र स्टेशन से यहां तक हम अधिकांश समय 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार कायम रखने में सफल हुए थे. यहां से गांधी सेतु शुरू होने तक गाड़ियों की लंबी कतार थी. इस वजह से यहां से पुल तक पहुंचने में करीब पांच मिनट लगे. हम 9:52 बजे तक पुल पार कर चुके थे. 10:05 बजे हम अपनी मंजिल पर पहुंच गये.
बुधवार से शुरू हुए दीघा रेल पुल पर दूसरे दिन भी पांच जोड़ी गाड़ियां चली. पाटलिपुत्र जंकशन से बरौनी के बीच चलने वाली 75216 दूसरे दिन 23 मिनट लेट होकर 9.48 बजे हाजीपुर स्टेशन पहुंची.
हाजीपुर स्टेशन पर इसका वास्तविक समय सुबह 9.30 बजे है. यह ट्रेन पाटलिपुत्र जंकशन से तो नियत समय 8.55 बजे खुली, लेकिन पाटलिपुत्र पहलेजा के बीच 12 मिनट, पहलेजा सोनपुर के बीच सात मिनट और सोनपुर हाजीपुर के बीच पांच मिनट लेट हुई.
इस ट्रेन को बरौनी भेजने की बजाय शाहपुर पटोरी में ही दोपहर 1.16 बजे शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया. पाटलिपुत्र से सोनपुर जाने वाली दूसरी गाड़ी 55209 भी करीब पौने दो घंटे लेट रही. इस ट्रेन को 1.35 घंटे लेट दोपहर एक बजे पाटलिपुत्र जंकशन से ही खोला गया जो दोपहर 2.13 बजे हाजीपुर स्टेशन पहुंची. पाटलिपुत्र जंकशन से रक्सौल जाने वाली 15201 पैसेंजर भी शाम 5.15 बजे खुली, लेकिन 1.12 घंटे के विलंब से शाम 07.12 बजे हाजीपुर पहुंच सकी.
अभी चल रहीं छह जोड़ी गाड़ियां
75213 / 75214 पाटलिपुत्र-सोनपुर डेमू पैसेंजर : यह ट्रेन सुबह 7.20 बजे सोनपुर से चल कर पहलेजा घाट स्टेशन रुकते हुए सुबह 7.45 बजे पाटलिपुत्र जंकशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रात आठ बजे पाटलिपुत्र जंकशन से चल कर 8.20 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
75216/75215 वाया पटोरी बरौनी पाटलिपुत्र डेमू पैसेंजर : यह ट्रेन सुबह 8.55 बजे पाटलिपुत्र जंकशन से चल कर दोपहर 12.10 बजे बरौनी. वापसी में, यह बरौनी से दोपहर तीन बजे खुल कर शाम सात बजे पाटलिपुत्र जंकशन पहुंचेगी.
15201/15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्रा इंटरसिटी एक्सप्रेस : यह ट्रेन शाम 5.15 बजे पाटलिपुत्र जंकशन से खुल कर रात 12.30 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. वापसी में, यह ट्रेन सुबह 4.45 बजे नरकटियागंज से खुलेगी और सुबह 11.15 बजे पाटलिपुत्र जंकशन पहुंच जायेगी.
55209/55210 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर : सुबह 11.25 बजे पाटलिपुत्र जंकशन से खुल कर रात 01.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, नरकटियागंज से सुबह तीन बजे खुल कर सुबह 10.05 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
55015/55042 पाटलिपुत्र-गोरखपुर पैसेंजर : ट्रेन 55015 शाम 5.45 बजे पाटलिपुत्र जंकशन से खुल कर 1.50 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी और वहीं पर खत्म हो जायेगी. वापसी में, 55042 गोरखपुर से रात 2.40 बजे खुल कर शाम 5.10 बजे पाटलिपुत्र जंकशन पर पहुंचेगी.
55007/55008 पाटलिपुत्र-गोरखपुर सवारी गाड़ी : यह ट्रेन पाटलिपुत्र से शाम छह बजे खुलेगी और सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, 1.20 बजे गोरखपुर से पैसेंजर गाड़ी खुलेगी और सुबह 10.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel