-डीएसपी के 14 पद शामिल, रिक्तियों की संख्या बढ़कर हुई 1264
संवाददाता, पटना10 सितंबर को एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी. विदित हो कि विज्ञापन के साथ इसकी संभावित तिथि 30 अगस्त घोषित की गयी थी, जिसको बदलकर अब बीपीएससी ने 11 दिन आगे बढ़ा दिया है. इसके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के लिए पुलिस उपाधीक्षक की 14 रिक्तियां भेजे जाने से अब वह भी एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में जुड़ गयी हैं. इससे रिक्तियों की संख्या 1250 से बढ़ कर 1264 हो गयी है. पहले 10 सेवाओं के लिए इस परीक्षा से नियुक्ति होनी थी, जो अब बढ़ कर 11 हो गयी है. सितंबर तक होने वाली 12 परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा बीपीएससी ने आगामी सितंबर तक होने वाली 12 परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा भी कर दी है. इनमें कुछ परीक्षाओं के संभावित तिथियों की घोषणा पहले की गयी थी, जिनको अब कन्फर्म किया गया है. कुछ परीक्षाओं की पूर्व घोषित तिथियों में बदलाव कर नयी तिथियों की घोषणा भी की गयी है.
सहायक अभियंता समेत 11 अन्य परीक्षाओंं की तिथि भी घोषित
परीक्षा – तिथि
सहायक अभियंता (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल)- 17, 18 और 19 जुलाईविधि पदाधिकारी-26-27 जुलाई
सहायक पर्यावरण अभियंता-26-27 जुलाईजनसंपर्क पदाधिकारी -26-27 जुलाई
सिस्टम एनालिस्ट-26-27 जुलाईकनीय प्रयोगशाला सहायक-26-27 जुलाई
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी/सहायक निदेशक – तीन अगस्तमोटरयान निरीक्षक- 9 व 10 अगस्त
खनिज विकास पदाधिकारी- 9 व 10 अगस्तउपप्राचार्य एवं समकक्ष- 17 अगस्त
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पीटी – 13 सितंबरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

