16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CRIME : इंदौर की युवती को दिन-दहाड़े पटना में गोलियों से भूना, मौके पर मौत

पटना : पटना जिला के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े एक युवती की संभवत: प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अधीक्षक पूर्वी डी स्याली ने बताया कि मृतक युवती का नाम सृष्टि :23 है जो कि एक ॲाटोरिक्शा पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रही थी. उन्होंने बताया […]

पटना : पटना जिला के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में आज दिन दहाड़े एक युवती की संभवत: प्रेम प्रसंग को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस अधीक्षक पूर्वी डी स्याली ने बताया कि मृतक युवती का नाम सृष्टि :23 है जो कि एक ॲाटोरिक्शा पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रही थी. उन्होंने बताया कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर निवासी रजनीश कुमार नामक एक युवक द्वारा उक्त युवती की प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गयी है जो कि इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. स्याली ने बताया कि पीडित युवती उक्त युवक से मिलने पटना आयी थी और उसपर गोलीबारी उस समय की गयी जब वह रेलवे स्टेशन जा रही थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिया है.

घटनास्थल पर ही युवती की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने आनन-फानन में जैन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अपराधियों के दुस्साहस से आस-पास के लोगों में खौफ बना हुआ है. ऑटो में बैठी युवती को इस तरह सरेआम गोली मारने की घटना ने पटना को दहला दिया है. चारों ओर इस हत्या के बारे में तरह-तरह की बातें की जा रही है. जानकारी यह भी है कि युवती इंदौर जाने की पूरी तैयारी कर ऑटो से ट्रेन पकड़ने जा रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

उसके पास से मिले सामान से पता चला है कि वह जक्कनपुर थाने के सामने स्थित होटल मिनी इंटरनेशनल के कमरा नंबर 103 में 23 जनवरी को रुकी थी. 23 जनवरी को ही सृष्टि फ्लाइट से इंदौर से पटना आई थी. पुलिस ने इस होटल के सीसीटीवी को खंगाला है जिससे पता चला है कि उसकी सुबह में किसी लड़के से बहस हुई थी. पुलिस उस लड़के की तलाश में जुट गयी है. प्रथम दृष्टया मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि दिन-दहाड़े इस वारदात ने राजधानी की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. चंहुओर इस बात की चर्चा चल रही है कि दिन-दहाड़े भी अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं. पटना में गणतंत्र दिवस को लेकर हाइ अलर्ट है उसके बाद भी इस तरह की घटना होना अपने आप में एक सवाल खड़े कर रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel