22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा बनी जहर, AQI 500 के करीब, GRAP-4 लागू

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो गई है. राजधानी में AQI 500 के करीब पहुंच गया है. GRAP-4 लागू कर दिया गया है. नोएडा, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में घरों में रहने की सलाह दी गई है.

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में हवा इतनी खराब हो गई है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है. राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के करीब पहुंच गया है, जो प्रदूषण की ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में आता है. हालात को देखते हुए सरकार ने दिल्ली में GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू कर दिया है. दिल्ली से सटे नोएडा, गुरुग्राम और बहादुरगढ़ में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.

कई इलाकों में AQI 490 के पार

रविवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 462 दर्ज किया गया। सबसे खराब स्थिति रोहिणी में रही, जहां AQI 499 तक पहुंच गया. इसके अलावा आनंद विहार में 491, अशोक विहार में 493, बवाना में 498, जहांगीरपुरी में 495 और विवेक विहार में 495 AQI दर्ज किया गया. सुबह 6 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के किसी भी मॉनिटरिंग स्टेशन पर AQI 400 से नीचे नहीं था. विशेषज्ञों ने लोगों को घरों में ही रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है.

सेहत पर गंभीर असर की चेतावनी

डॉक्टरों का कहना है कि इस जहरीली हवा में बाहर निकलने से आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, सिरदर्द और गले में खराश जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लंबे समय तक ऐसे माहौल में रहने से फेफड़ों और हृदय पर गंभीर असर पड़ सकता है. बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

GRAP-4 लागू, जानिए क्या-क्या रहेगा बंद

GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली में कई सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं.

  • सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों के साथ काम करेंगे
  • कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दिया जा सकता है
  • स्कूलों में कक्षा 9 तक और कक्षा 11 तक हाइब्रिड मोड में पढ़ाई होगी
  • सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है
  • उद्योगों को प्रदूषण रहित तकनीक अपनाने के निर्देश
  • पुरानी पेट्रोल (BS-III) और डीजल (BS-IV) गाड़ियों पर प्रतिबंध की संभावना
Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel