20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Dense Fog Accident: घने कोहरे ने ली जान, जीरो विजिबिलिटी में बिहार की सड़कों पर 10 वाहन टकराए

Bihar Dense Fog Accident: सुबह का कोहरा इतना घना कि सड़क दिखनी बंद हो गई और चंद सेकेंड में रफ्तार ने कई जिंदगियों को हादसे में झोंक दिया. शनिवार की सुबह बिहार की सड़कों पर यही मंजर दिखा.

Bihar Dense Fog Accident: शनिवार को बिहार के 10 से अधिक शहरों में घना कोहरा छाया रहा, जिसने नेशनल हाईवे और फोरलेन को बेहद खतरनाक बना दिया. आरा से मोहनिया, पटना से मोकामा तक अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में कुल 10 वाहन आपस में टकरा गए. इन दुर्घटनाओं में एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि कई ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. बेगूसराय और बक्सर में हालात ऐसे रहे कि विजिबिलिटी लगभग शून्य दर्ज की गई.

कोहरे की मार

भोजपुर जिले के जगदीशपुर धनगाई थाना क्षेत्र स्थित महादेवा चौक शिवपुर मोड़ के पास एनएच पर घने कोहरे के कारण एक ट्रक बेहद धीमी रफ्तार में चल रहा था. पीछे से आ रहे एक खाली ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद उसी लेन में पीछे से आ रही क्रेन और एक कार भी भिड़ गई. चार वाहनों की इस श्रृंखलाबद्ध टक्कर में खाली ट्रक का चालक और क्रेन में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं कोईलवर थाना क्षेत्र में आरा–पटना एनएच पर दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन में फंस गए, जिन्हें गैस कटर और क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

मोकामा फोरलेन पर सुबह-सुबह बड़ा हादसा

पटना जिले के मोकामा बाइपास पर सुबह करीब छह बजे घने कोहरे में चार ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे के बाद एक ट्रक मौके से फरार हो गया, जबकि कंटेनर और डंपर के चालक व सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया.

हादसे के बाद जब कंटेनर की जांच हुई तो उसमें सौ से अधिक गाय-बछड़े मिले. करीब दस घंटे बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और सभी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकालकर बाढ़ और दीदारगंज स्थित गौशालाओं में भेजा गया. इस मामले में पशु तस्करी का केस दर्ज किया गया है.

मौसम का मिजाज- अगले दो दिन भी अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के कई इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है. पटना सहित कई जिलों में कोहरे के कारण ठंड ज्यादा महसूस होगी. हालांकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

Also Read: घने कोहरे से सड़कें बनीं जानलेवा, ग्रेटर नोएडा में मल्टी व्हीकल एक्सीडेंट, देखें Video

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel