17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्फीली हवा करेगी शहर को परेशान, अभी और हाड़ कंपायेगी ठंड

इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा शुक्रवार पटना : ठंड ने राजधानी पटना समेत पूरे सूबे को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. बर्फीली हवा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर कम होने के कारण कनकनी बढ़ गयी है. लोगों को गलन महसूस हो रही है. पटना में शुक्रवार सीजन का सबसे ठंडा […]

इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा शुक्रवार

पटना : ठंड ने राजधानी पटना समेत पूरे सूबे को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. बर्फीली हवा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में अंतर कम होने के कारण कनकनी बढ़ गयी है. लोगों को गलन महसूस हो रही है.

पटना में शुक्रवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. यहां का अधिकतम तापमान लुढ़क कर 14.4 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार में अभी ठंड का कहर कायम रहेगा. साथ ही बादल के साथ कोहरा छाया रहेगा और सूरज के दर्शन भी नहीं होंगे. यह स्थिति अगले दो दिनों तक रह सकती है.

कारण : झारखंड पर बने कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हुआ है. हालांकि, शिमला, कश्मीर व हिमालय से सटे राज्यों में हुई बर्फबारी से अभी भी उत्तरी-पश्चिमी हवा की रफ्तार बनी हुई है. शुक्रवार को भी पांच किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली है. दो दिनों तक इसी तरह हवा चलेगी और ठंड कायम रहेगी.

कोहरे से रहेगी ठंड

मौसम में बदलाव का असर पूरी तरह छंटने में कम से कम दो दिन लगेंगे. देर शाम के बाद कोहरा बढ़ेगा और उसका असर सुबह तक रहेगा. सूर्य की रोशनी नहीं आने से कोहरा छंटने में समय लगेगा और हवा चलने से लोगों को ठंड महसूस होगी. देश के विभिन्न हिस्सों में हुई बर्फबारी का असर भी पड़ेगा.

जाकर फिर लौटेगी ठंड

अफगानिस्तान में बना पश्चिमी विक्षोभ 29-30 जनवरी तक बिहार पहुंचेगा. इसका असर तीन दिनों तक रहेगा.

सभी विमान हुए लेट

पटना : मौसम खराब होने से पटना से उड़ान भरने या लैंड करने वाले लगभग सभी विमान लेट रहे. यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर दोपहर तीन बजे के बाद पहली फ्लाइट लैंड हुई. वहीं, दोपहर साढ़े तीन बजे पहली फ्लाइट ने यहां से उड़ान भरी. खराब मौसम को देखते हुए विमान कंपनियों ने सुबह की फ्लाइट को पहले ही रद्द कर रखा है. कुहासे से दिल्ली, कोलकाता से आने वाली दोपहर की फ्लाइटें भी लेट हुईं.

पांच सालों में पटना में जनवरी का तापमान

वर्ष सबसे कम अधिकतम सबसे कम न्यूनतम बारिश

2015 15.6 (10 जन) 4.5 (21 जन) 15.7

2014 14.4 (14 जन) 7.0 (9 जन) 16.5

2013 9.7 (7 जन) 1.1 (9 जन) 12.4

2012 16.8 (20 जन) 5.8 (23 जन) 11.9

2011 13.5 (7 जन) 3.7 (12 जन) 0.5

12 से 2 बजे तक चलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

पटना : बढ़ी ठंड के कारण सभी आंगनबाड़ी केंद्र दोपहर 12 से दो बजे तक ही चलेंगे. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने 31 जनवरी तक के लिए यह आदेश जारी किया है. इसके पहले आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन 10 बजे से दो बजे तक होता था.

दो दिनों तक कुछ खास बदलाव नजर नहीं आ रहा है. अगर धूप खिली, तो भी कनकनी गायब नहीं होगी और रात का तापमान भी गिरेगा. रविवार बाद राहत की आस है.

आके गिरि

डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें