संवाददाता, पटना बीपीएससी ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिका जारी कर दी गयी है. आयोग ने बताया है कि सभी अभ्यर्थियों की अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी हैं. अभ्यर्थी 14 से 24 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in व bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी उम्मीदवार को डाउनलोड की गयी उत्तर पुस्तिका में कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो वे 24 नवंबर तक अपनी आपत्ति आयोग को इमेल के माध्यम से भेज सकते हैं. इसके लिए आयोग का इमेल [email protected] जारी किया गया है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा. साथ ही, आयोग ने यह भी कहा है कि अन्य किसी माध्यम से भेजी गयी आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

