पटना : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में दो डॉक्टर आपस में ही भिड़ गये. जिसमें एक डॉक्टर ने एक डॉक्टर को बुरी तरह पीट दिया. अस्पताल में गंभीर रूप से घायल डॉक्टर आलोक का ईलाज चल रहा है. पिटाई करने वाले आरोपी डॉक्टर पीजी डिपार्टमेंट के फाइनल ईयर के छात्र बताये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित डॉक्टर के दोस्तों का कहना है कि रविवार को एक दुकान पर आलोक और उनके दोस्त चाय पी रहे थे.
तभी वहां जमा हुए सीनियर डॉक्टरों ने किसी बात को लेकर बकझक किया और हाथापाई करने लगे. कुछ देर बाद वहां जमा हुए और सीनियर डॉक्टरों में मिलकर आलोक कुमार कीबुरी तरह पिटाई कर दी. डॉक्टर आलोक कुमार के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना को लेकर पीड़ित डॉक्टर की ओर से पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.