19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्भीक होकर करें काम, सरकार देगी पूरी सुरक्षा : तेजस्वी

पटना : राज्य में सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण करा रही कंपनियां निर्भीक होकर काम करें. सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करायेगी. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने इन कंपनियों को यह भरोसा दिया. उन्होंने बुधवार को सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण करा रही कंपनियों और संवेदकों के साथ लंबी बैठक की. उन्होंने […]

पटना : राज्य में सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण करा रही कंपनियां निर्भीक होकर काम करें. सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करायेगी. उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने इन कंपनियों को यह भरोसा दिया. उन्होंने बुधवार को सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण करा रही कंपनियों और संवेदकों के साथ लंबी बैठक की. उन्होंने कहा कि यदि कोई उन्हें धमकी देता हो, वे सीधे मुझे या विभाग के प्रधान सचिव को इसकी सूचना दें. उनकी सुरक्षा का सरकार पुख्ता प्रबंध करेगी.
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को भी इस मामले में पूरी तत्परता बरतने का निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जरूरत पड़ी, तो मैं खुद निर्माण स्थल पर कैंप करूंगा. संवेदकों व बड़ी एजेंसियों को उन्होंने आश्वस्त किया कि उन्हें किसी से घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि सड़क व पुल-पुलियों के निर्माण में भूमि अधिग्रहण की समस्या को भी निबटाया जायेगा. विभाग गंभीर है और कार्ययोजना भी बन रही है. उन्होंने संवेदकों और बड़ी कंपनियों से समय पर काम पूरा करने की भी अपील की. हाल में कई बड़ी कंपनियों से रंगदारी मांगने की बड़े पैमाने पर शिकायतें मिलने पर मंत्री ने बैठक की थी. टीएनसी, एमबीएल, सिंगला कंस्ट्रक्शन, गैमन इंडिया, एनसीएल और हिंदुस्तान कंस्ट्रशन सहित 100 करोड़ से अधिक लागत की सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण कार्य करा रही कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार के अलावा पथ विकास निगम, पुल निर्माण निगम, राष्ट्रीय पथ विकास निगम, उत्तर और दक्षिण बिहार पथ विकास निगम के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बिना अनुभव के समस्या का निवारण नहीं : तेजस्वी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि जब तक लोगों के बीच जाकर उनकी वस्तुस्थिति को स्वयं अनुभव नहीं करूंगा, तब तक उनकी समस्याओं का निवारण नहीं कर पाऊंगा. डिप्टी सीएम ने कल्याण विभाग के स्कूल के छात्रावास में औचक निरीक्षण के एक दिन बाद ट्वीट किया है. मंगलवार को कल्याण विभाग के छात्रावास में उन्होंने छात्रों के लिए बने भोजन को चख कर यह जानने का प्रयास किया था कि भोजन कितना गुणवत्तापूर्ण है.
विपक्ष की आदत हो गयी है लालू जी पर तंज कसने की
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष को बिहार मेंकोई काम रह नहीं गया है. ले-देकर वह लालू प्रसाद पर तंज कसने का आदी हो गया है. जब पत्रकारों ने बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ने की बात कही, तो उन्होंने तपाक से कहा-आप क्राइम का ग्राफ बढ़ने का डाटा दें, कहां बढ़ा है अपराध? सच तो यह है कि विपक्ष को जनता की समस्याएं सुनने अौर उसके समाधान के लिए सरकार को सूचित करने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. उनकी मंशा तो जनता को बरगलाने व राजनीतिक रोटी सेंकने में है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel