22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में दर्दनाक हादसा, ऑटो और क्रेन की टक्कर में 7 लोगों की मौत, पसरा मातम..

पटना में ऑटो और क्रेन की टक्कर में 7 लोगाें की मौत हो गयी.

पटना में मंगलवार को यात्रियों से लदी एक ऑटो एक क्रेन से टकरा गयी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि पटना मेट्रो निर्माण कार्य में लगे क्रेन में ऑटो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. हादसा सुबह करीब पौने 4 बजे कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुआ है.

मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम

मृतकों में रोहतास के उमेश कुमार भी शामिल हैं. जबकि मुकेश की पत्नी और दो बच्चों की मौत इस हादसे में हुई है. मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी है. सभी मृतकों का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

क्रेन से टकरायी ऑटो, मौके पर 4 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार होकर सभी रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए रवाना हुए थे. ऑटो अहले सुबह मीठापुर से जीरोमाइल की ओर जा रहा था. ऑटो में यात्री भरे हुए थे. इसी दौरान रास्ते में मेट्रो निर्माण के लिए क्रेन से काम किया जा रहा था. ऑटो क्रेन के नजदीक पहुंचा और दोनों की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में भीषण लू को लेकर किया गया अलर्ट, जानिए अगले 15 दिनों तक गर्मी का सितम कैसा रहेगा…

7 लोगों की गयी जान, एक बच्चा भी मृतकों में शामिल

मृतकों में 3 पुरुष व 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. एक व्यक्ति के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. रोहतास, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के रहने वाले ये यात्री थे. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

सीएम नीतीश कुमार ने जतायी संवेदना

पटना में हुए इस दर्दनाक हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है. हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों के पीड़ित परिवार के प्रति उन्होंने अपनी संवेदना प्रकट की. सीएम ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इससे मैं मर्माहत हूं. दुर्घटना में घायल लोगेां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना उन्होंने की.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel