23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में पकड़ी गयी जाली नोटों की बड़ी खेप, 7 गिरफ्तार

पटना : बिहार के पश्चिम चंपारण और गया जिला में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आज 9.5 लाख रुपये कीमत के जाली नोट बरामद किए हैं और इस सिलसिले में सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बेतिया के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि एनआईए से प्राप्त जानकारी के आधार पर […]

पटना : बिहार के पश्चिम चंपारण और गया जिला में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आज 9.5 लाख रुपये कीमत के जाली नोट बरामद किए हैं और इस सिलसिले में सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. बेतिया के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि एनआईए से प्राप्त जानकारी के आधार पर पडोसी जिला पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस उपाधीक्षक :सदर: पी के रावत के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने मंझौलिया थाना अंतर्गत बखरिया चौक के समीप से आज एक जाली नोट तस्कर को चार लाख रुपये कीमत के जाली नोटों के साथ धर दबोचा.

पुलिस उपाधीक्षक रावत ने बताया कि बेतिया-मोतिहारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे दिनेश कुमार साह नामक एक तस्कर को पश्चिम चंपारण के मंझौलिया थाना क्षेत्र से चार लाख रुपये कीमत के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि विशेष टीम में पश्चिम चंपारण एवं पूर्वी चंपारण जिला पुलिस के साथ एनआईए के एक निरीक्षक भी शामिल थे. रावत ने बताया कि दिनेश जाली नोट की इस खेप को अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में एक व्यक्ति को आपूर्ति करने का जा रहा था। उन्होंने बताया कि दिनेश के पास से बरामद जाली नोट में 500 और 1000 के रुपये नोट शामिल हैं. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिला के सनिचरी थाना अंतर्गत बेलवा गांव का निवासी दिनेश को जाली नोट की यह खेप एक व्यक्ति ने पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के मालदा से लाकर पूर्वी चंपारण जिला में सौंपा था। उन्होंने बताया कि दिनेश से पूछताछ जारी है.

बिहार एटीएस की एक टीम ने गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र से छह तस्करों को 5.5 लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा के साथ धर दबोचा. एटीएस के निरीक्षक अर्जुन लाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मालदा निवासी जहीर अब्बास, बिहार के गया जिला निवासी उदय कुमार, केदार पासवान, संटू सिंह एवं अजय कुमार तथा औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी अरविंद पासवान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उदय कुमार एवं केदार पासवान गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र तथा संटू सिंह एवं अजय कुमार फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी हैं.

अर्जुन ने बताया कि जहीर अब्बास जाली नोट की उक्त खेप जिसमें 500 और 1000 के रुपये नोट शामिल को मालदा से एक बस के जरिए लेकर डोभी बस स्टैंड पर उतरा था जिसे वहां से एक मोटरसाइकिल पर साथ लेकर उदय डोभी-हंटरगंज नहर की ओर रवाना हुआ. उन्होंने बताया कि एटीएस की टीम जिसमें उनके अतिरिक्त एक अन्य निरीक्षक शेख साबिर, दो अवर निरीक्षक सत्येंद्र मिश्र और संजित कुमार शामिल थे ने जहीर और उदय का पीछा करते हुए डोभी-हंटरगंज नहर तक गए और वहां उनके अन्य चार अन्य इन सहयोगियों के इकठ्ठा होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

अर्जुन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन जाली नोट तस्करों के पास से 5.5 लाख रुपये कीमत के जाली नोटों के अलावा आठ मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जहीर ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे इससे पूर्व दो बार में 18 लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा मालदा से लाकर उदय को आपूर्ति कर चुका है. अर्जुन ने बताया कि इससे पूर्व गत वर्ष 25 अक्तूबर को एटीएस की टीम ने एक मालदा निवासी तथा चार अन्य स्थानीय लोगों को गया जिला के फतेहपुर थाना अंतर्गत पहाडपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें