11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गडकरी से तेजस्वी ने रोड-पुल के लिए मांगी मदद

पटना / नयी दिल्ली :बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनकेकार्यालय में मुलाकात की.इसदौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बिहार की सड़क व पुलपरियोजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग कीअपेक्षा जतायी. दोनों नेताओं के बीच पटना व हाजीपुर को जोड़ने वाेी गांधी सेतुपर बात हुई. […]

पटना / नयी दिल्ली :बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनकेकार्यालय में मुलाकात की.इसदौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बिहार की सड़क व पुलपरियोजनाओं के लिए केंद्र से सहयोग कीअपेक्षा जतायी. दोनों नेताओं के बीच पटना व हाजीपुर को जोड़ने वाेी गांधी सेतुपर बात हुई. उपमुख्यमंत्री तेजस्वीयादव ने केंद्रीय मंत्री से 2800 करोड़ रुपये की लागत से गांधी सेतु के हो रहे पुनर्निर्माण परचर्चा करते हुए उनके समक्ष इस मसले को रखा. इसके अलावा मुलाकात के दौरा साहेबगंज मनिहारी के बीच बनने वाले गंगा ब्रिज को लेकर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अगले महीने साहेबगंज में प्रस्तावित गंगा पुलकी अगले महीने आधारशीला रखेंगे.

Undefined
गडकरी से तेजस्वी ने रोड-पुल के लिए मांगी मदद 4


गौरतलब हो कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के लिए गए थे. तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री को राष्ट्रीय राजमार्गों की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया साथ ही 54 राज्य पथ के प्रस्ताव को भी केंद्रीय मंत्री के सामने रखा. उपमुख्यमंत्री ने सड़क को अपग्रेड करने पर लगने वाली लागत के बारे में भी जानकारी दी. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों और सेतु के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री और नितिन गड़करी की इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.

Undefined
गडकरी से तेजस्वी ने रोड-पुल के लिए मांगी मदद 5

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel