पटना : तमिलनाडु में बेमौसम बारिश ने अबतक 269 लोगों की जान ले ली है़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आज तमिलनाडु को 5 करोड़ रुपये का चेक दिया है. सीएम नीतीश ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को खत भी लिखा है. जिसमें उन्होंने आपदा के दौरान हुई जान माल की छति पर गहरा दुख जताया है और कहा कि बिहार की जनता दुख की इस घड़ी में तमिलनाडु की जनता के साथ खड़ी है.
गौर हो कि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित चेन्नई हुई है़ हजारों लोग उत्तरी चेन्नई से राहत बचाव कार्य नहीं हो पाने के कारण पलायन कर गये है़ं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई व तमिलनाडु का हवाई सर्वे कर रहे है़ं वहीं, संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान भी दिया है़

