18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में एसयूवी की टक्कर से बिहार के भाजपा नेता के भाई की मौत, आरोपियों ने डराने के लिए चमकायी पिस्टल

Road Accident in Deoghar: देवघर में हुई सड़क दुर्घटना में बिहार के भाजपा नेता के भाई की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गलत दिशा से आ रही एसयूवी ने सड़क किनारे 8 फीट तक जाने के बाद युवक को कुचल दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने घायल आलोक के परिजनों से धक्का-मुक्की की और पिस्टल चमकाते हुए डराने का प्रयास किया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है.

Road Accident in Deoghar| देवघर, आशीष कुंदन : देवघर नगर थाना क्षेत्र के बाजला कॉलेज के सामने स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल गेट पर मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बिहार के गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह कॉलोनी मुस्तफाबाद निवासी आलोक कुमार (30) के रूप में हुई है. वह बिहार के भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता सह भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष कुमार के भाई थे. घटना मंगलवार की रात करीब 10:45 बजे हुई.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- गलत दिशा से आ रही थी कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसयूवी कार गलत दिशा से आ रही थी और नियंत्रण खो बैठी. सड़क किनारे 8 फीट तक जाने के बाद कार ने युवक को कुचल दिया. इस कार में कुल 5 लोग सवार थे. आरोप है कि गाड़ी एक नाबालिग चला रहा था. दुर्घटना के बाद घायल आलोक सड़क पर तड़पता रहा.

राहुल चंद्रवंशी समेत 20-25 लोग घटनास्थल पर पहुंचे

इसी दौरान एक पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी समेत 20 से 25 लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने परिजनों के साथ धक्का-मुक्की की और पिस्टल चमकाते हुए डराने का प्रयास किया. यह पूरा घटनाक्रम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गया है.

Road Accident Deoghar Bihar Bjp Leader Ashutosh Kumar
बैद्यनाथधाम ओपी से बाहर निकलते भाजपा नेता और मृतक आलोक के भाई आशुतोष कुमार. फोटो : प्रभात खबर

Road Accident in Deoghar: त्रिदेव हॉस्पिटल ने घायल को एडमिट करने से कर दिया इनकार

घटनास्थल से आनन-फानन में आलोक को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे त्रिदेव हॉस्पिटल भेजा गया. अस्पताल ने उसे एडमिट नहीं किया. इसके बाद परिजन उसे अपोलो क्लिनिक ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बर्थ डे पार्टी मानकर लौट रहे थे कार सवार, पी रखी थी शराब

सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस देर रात ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस नगर थाने ले गयी. गाड़ी में सवार सभी लोग बर्थ डे पार्टी मनाकर कहीं से आ रहे थे. कथित तौर पर इन लोगों ने शराब पी रखी थी. कार सवार आरोपितों में एक राहुल चंद्रवंशी का रिश्तेदार था. इसलिए वह गाड़ी समेत उस पर सवार लोगों के बचाव के लिए पहुंचा था.

पुलिस ने 12 घंटे बाद कराया एसयूवी चालक का मेडिकल

लगभग 12 घंटे बाद एसयूवी के चालक का मेडिकल कराया गया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस सीसीटीवी और गवाहों के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है. मृतक के परिवार और परिचितों में गहरा आक्रोश है और आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

Deoghar news : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दैनिक बिजली मिस्त्री की मौत

Deoghar News : चालक के साथ मारपीट कर ट्रक लूट, पुलिस ने तीन घंटे में किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

Deoghar news : मैजिक वाहन ने टोटो को पीछे से मारा धक्का तीन घायल. दूसरी घटना में एक घायल

करोड़ों की लागत से बनी सड़क में आयी दरार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel