15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मैजिक वाहन ने टोटो को पीछे से मारा धक्का तीन घायल. दूसरी घटना में एक घायल

सारवां-तिरनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत कल्होड़ मोड़ के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

सारवां. थाना क्षेत्र के सारवां तिरनगर मुख्य मार्ग अंतर्गत कलहोड़ मोड़ के समीप मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से मडवाठाढ़ी गांव निवासी सिकंदर दास (20 वर्ष ) गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से घायल सिकंदर को इलाज के लिए सारवां सीएचसी लाया गया. मौके पर भर्ती कर उसकी प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने सीएचसी में दुर्घटना के कारणों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क के एक दर्जन घुमावदार मोड़ पर घनी झाड़ी उग जाने से विपरीत दिशा से आने वाली गाड़ियों व वाहनों को लोग देख नहीं पाते हैं. अचानक विपरीत दिशा से वाहन के आ जाने से लोगों का संतुलन बिगड़ जाता है और झाड़ियां में गिर पड़ते हैं, जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन से सारवां-तिरनगर मुख्य मार्ग के चिह्नित 12 खतरनाक घुमावदार मोड़ पर अविलंब झाड़ियों की सफाई करवाने की मांग ग्रामीणों ने की. दूसरी घटना में सारवां-देवघर मुख्य मार्ग पर घोरपरास जंगल के पास देवघर की ओर से आ रहे टोटो को पीछे से मैजिक वाहन के द्वारा धक्का मार दिये जाने से उसे पर सवार करौं थाना क्षेत्र के मदनकट्टा गांव निवासी संजय मुसहर (35 वर्ष) , चुनकी देवी ( 31 वर्ष ) , सोनू कुमार (20 वर्ष) घायल हो गये. लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां उन लोगों को भर्ती कर इलाज किया गया. उन लोगों ने बताया कि देवघर से इलाज कराने के बाद अपने घर करौ थाना के मदनकट्टा गांव जा रहे थे. इसी क्रम में जंगल के पास पीछे से आ रहे मैजिक वाहन ने धक्का मार दिया और फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel