वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत भुरभुरा मोड़ के आगे प्रोफेसर कॉलोनी के पास रविवार रात हुए सड़क हादसे में दैनिक बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया था. बेहतर इलाज के लिये घायल बिजली मिस्त्री रिखिया थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव निवासी उमेश यादव (36 वर्ष ) को परिजन रांची लेकर पहुंचे ही थे कि सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन मृतक बिजली मिस्त्री का शव वापस लेकर देवघर सदर अस्पताल लाये, जहां दोपहर बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को दी.
ओपी की पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 9:00 बजे उमेश ड्यूटी से बाइक से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया और फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया. नगर थाने की पुलिस से सूचना मिलने पर मौके पर परिजन पहुंचे, तब तक सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उमेश को बेहतर इलाज के लिये रांची रेफर कर दिया. सोमवार सुबह परिजन उसे लेकर रांची पहुंचे, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.हाइलाइट्स
*मृतक रहने वाला था रिखिया थाना क्षेत्र का*बायपास सर्कुलर रोड पर भुरभुरा मोड़ के आगे प्रोफेसर कॉलोनी के पास की घटनाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

