8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : चालक के साथ मारपीट कर ट्रक लूट, पुलिस ने तीन घंटे में किया बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास टोल टैक्स के समीप शनिवार की देर रात को चार अपराधियों ने सीमेंट लदा ट्रक लूट ली. वहीं पुलिस ने तीन घंटे के अंदर चकाई थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे से ट्रक बरामद कर लिया.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास टोल टैक्स के समीप शनिवार की देर रात को चार अपराधियों ने सीमेंट लदा ट्रक लूट ली. इस दौरान अपराधियों ने बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के चरकापाथर गांव निवासी ट्रक चालक रंजीत कुमार के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जमुई जिले के चकाई थाने के पुलिस की मदद से महज तीन घंटे के अंदर चकाई थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे से ट्रक बरामद कर लिया. इसके साथ ही घटना में शामिल चारों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर थाना लाया. घटना के संबंध में ट्रक (सीजी 04पीएच 5157) के चालक ने थाना में शिकायत दी है. चालक ने बताया कि वह बुधवार को उप चालक के साथ छत्तीसगढ़ से ट्रक में करीब 700 बोरा सीमेंट लोड कर दुमका जा रहा था. शनिवार की रात को उक्त स्थान पर जाम रहने के कारण वह वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर शौच कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार करीब छह युवक आये और उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद ट्रक की चाबी मांगने लगे. इसका विरोध चालक ने किया, तो सभी ने उसके साथ मारपीट कर चाबी और उसके पैकेट से करीब 10,000 रुपये छीन लिये. इसके बाद उसे मोबाइल दे दिया और चार युवक ट्रक लेकर चकाई की ओर भाग गये. वहीं दो युवक बाइक से फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित चालक ने 100 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में एसआइ दिनेश कुमार राय, विजय कुमार ने जवानों के साथ मामले की त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस के माध्यम से चकाई थाने की पुलिस की मदद से ट्रक को सीमेंट सहित चकाई से बरामद कर लिया. इसके बाद ट्रक व चारों आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले गया, जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. हाइलाइट्स जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel