संवाददाता,पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष सत्र (2025-27) की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभायी. मानवाधिकारों के विषय पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 10 छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि 29 छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाया. छात्राओं ने विषय संबंधी स्लोगन (नारे) और चित्रकला के माध्यम से मानवाधिकारों की गहराइयों पर प्रकाश डाला और अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

