12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की शिकायत पर नशेड़ी पति व उसका दोस्त गिरफ्तार

थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम कुआरी मदन गांव निवासी मेघु पासवान व सुबोध पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया.

मेजरगंज. थाना पुलिस ने मंगलवार की देर शाम कुआरी मदन गांव निवासी मेघु पासवान व सुबोध पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. इस संबंध में मेघु पासवान की पत्नी शोभा देवी ने दूरभाष पर पुलिस से शिकायत किया कि उसका पति व उसके पति का दोस्त शराब के नशे में उसे प्रताड़ित कर रहा है. बुधवार को पीड़िता ने इस मामले में आवेदन देकर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है. 9 किलो गांजे के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन ने मंगलवार की देर शाम सीमावर्ती गांव बलुआ टोला ईंट भट्ठा के समीप से 9 किलो गांजा के साथ दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक(बीआर 30 ई 6539) को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गड़हिया थाना क्षेत्र के गड़रहिया डुमरिया निवासी गुड्डु मियां तथा वीरता टोला निवासी चंदन यादव के रूप में की गयी. इस संबंध में एसएसबी कैंप कमांडर इंस्पेक्टर वरुण कुमार के द्वारा बुधवार को स्थानीय थाना में दोनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 5.25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार रीगा. रामनगरा पुलिस पिकेट की टीम ने मंगलवार की देर शाम किशनपुर मोड़ श्मशान के पास छापेमारी कर 5.25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामनगरा गांव निवासी शैलेंद्र राय के पुत्र जीतू कुमार के रुप में की गयी है. पीटीसी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त कार्रवाई की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel