पटना : बिहार के हरलाखी से रालोसपा विधायक बसंत कुशवाहा का सोमवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रालोसपा विधायक बसंत कुमार का पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पटना के पार्टी कार्यालय में रखा गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित प्रदेश के सभी नेताओं ने विधायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
उधर,बसंत कुशवाहा के निधन की खबर फैलते ही मधवापुर प्रखंड अंतर्गत उनके पैतृक गांव उतरा में शोक की लहर फैल गयी है. हरलाखी के 55 वर्षीय रालोसपा विधायक बसंत कुमारआज से शुरू विधानसभाकेनये सत्र में शिरकत करने एवं शपथ ग्रहण के लिए पटनाआये थे.