संवाददाता, पटना औरंगाबाद जिले में सोन, बटाने, पुनपुन, मदार और अदरी नदियों के 63 बालू घाटों की अगले पांच साल के लिए बंदोबस्ती होगी. इसका मकसद निर्माण कार्यों के लिए लोगों को पर्याप्त मात्रा में उचित कीमत पर बालू उपलब्ध करवाना है. फिलहाल इन सभी 63 बालू घाटों की बंदोबस्ती की समय-सीमा खत्म हो गयी थी. इस कारण खान एवं भूतत्व विभाग ने नये सिरे से इनकी बंदोबस्ती करवाने का निर्णय लिया है. इसकी जिम्मेदारी स्थानीय डीएम को दी है. इन घाटों की बंदोबस्ती होने से राज्य सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. हालांकि, इन नदी घाटों से मॉनसून अवधि खत्म होने के बाद ही नये सिरे से बालू खनन शुरू हो सकेगा. खान एवं भूतत्व विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बंदोबस्ती की प्रक्रिया इ-नीलामी के माध्यम से शुरू कर दी गयी है. इसके लिए निविदा दस्तावेज बिक्री शुल्क के रूप में पांच हजार रुपये जमाकर निविदा दस्तावेज को डाउनलोड किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है