19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : कार्यकर्ताओं व संगठन में नयी जान फूंकने भाजपा ने कसी कमर

पटना : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकारके गठनकेसाथ ही विपक्षी खेमा अपनी हार की समीक्षा करने में जुट गया है.नयी सरकार के गठन के ठीकएक दिन बादशनिवारको भाजपा कीअहमबैठकबुलायीहुई.इसबैठकमेंभाजपा की हारको लेकर समीक्षा किये जाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओंके उत्साहवर्धनकानिर्णय लिया गया है.इसकेसाथ ही कल रविवार कोजिलाअध्यक्षों की भी बैठक […]

पटना : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकारके गठनकेसाथ ही विपक्षी खेमा अपनी हार की समीक्षा करने में जुट गया है.नयी सरकार के गठन के ठीकएक दिन बादशनिवारको भाजपा कीअहमबैठकबुलायीहुई.इसबैठकमेंभाजपा की हारको लेकर समीक्षा किये जाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओंके उत्साहवर्धनकानिर्णय लिया गया है.इसकेसाथ ही कल रविवार कोजिलाअध्यक्षों की भी बैठक होगी. उधर, एनडीए के अहम घटक दल हम खेमे की बैठक जीतन राम मांझी के सरकारी आवासपरबुलाई गयी. दोनों दलों की बैठक मेंपार्टी के वरीय नेताओं समेत चुनाव में करारी हार झेलने वाले नेता भी मौजूद हुए.

प्रदेशकार्यालयमेंआयोजित भाजपा की बैठक में अपेक्षाकृत सदस्यों की संख्या कम देखने को मिली. बैठक में सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंद किशोर यादव समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और हारे हुए उम्मीदवारों की मौजूदगी रही. मालूम हो कि चुनाव मेंभाजपा समेत एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा को 53 जबकि हम को मात्र एक सीट पर जीत मिल सकी थी.

मांझी के सरकारी आवास पर हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों की संख्या काफी कम देखने को मिली. बैठक में मांझी के अलावा उनके बेटे समेत वृषिण पटेल, शाहिद अली खान, अनिल कुमार, रविंद्र राय, प्रवक्ता दानिश रिजवान समेत अन्य कैंडिडेट शामिल हैं. बैठक के बाद मांझी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री का कोई चेहरा प्रोजेक्ट किया गया होता हो हमारे गंठबंधन का यह हाल नहीं होता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel