पटना : मधेपुरा के सांसद और जनाधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नेशुक्रवार को उन अमर्यादित दावों के लिए माफी मांगी है, जिनमें उन्होंने कहा था कि यदि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों बेटे बिहार विधानसभा का चुनाव जीत जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे. अपने फेसबुक अकाउंट पर पप्पू यादव ने लिखा, यह सच है कि मैंने बिहार चुनाव में लालू प्रसाद के दोनों बेटों के हार जाने की बात कही थी और यह भी कहा था कि अगर वे नहीं हारे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. निश्चित तौर पर यह दावा ‘अमर्यादित’ था.
उन्होंने कहा, मुझे किसी भी नेता के बेटाें के लिए ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए. मैं अमर्यादित दावा करने की वजह से आहत हूं और आप सबके समक्ष खेद व्यक्त करता हूं. पप्पू यादव ने लालू प्रसाद के बेटों – तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव- के क्रमश: महुआ और राघोपुर सीटों से हार जाने की भविष्यवाणी की थी. पप्पू यादव की पार्टी जेएपी ने हाल में हुए बिहार चुनावों में 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लालू प्रसाद की पार्टी में वापस जाना पसंद करेंगे तो उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने राजद में लौटने की संभावना से इनकार करते हुए कहा, पुराने विकल्प की ओर लौटना मेेरे लिए संभव नहीं. अपनी भावी योजनाओं के बारे पप्पू यादव ने कहा कि वह बिहार में नीतीश-लालू सरकार में एक सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे.