13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश सरकार 20 नवंबर को ले सकती है शपथ

पटना : छठ के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नये मंत्रिमंडल के गठन के आसार नजर आ रहे हैं. महागठबंधन के घटक दलों से जीतकर आए विधायकों को दीपावली के बाद पटना में बुलाया गया है जहां मंत्रिमंडल के संबंध में विचार होने की संभावना है. उनकी औपचारिक बैठक के बाद ही आगे की […]

पटना : छठ के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नये मंत्रिमंडल के गठन के आसार नजर आ रहे हैं. महागठबंधन के घटक दलों से जीतकर आए विधायकों को दीपावली के बाद पटना में बुलाया गया है जहां मंत्रिमंडल के संबंध में विचार होने की संभावना है. उनकी औपचारिक बैठक के बाद ही आगे की प्रक्रिया पर काम आरंभ हो सकेगा.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ऐतिहासिक सफलता का बड़ा जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. 20 नवंबर को वह गांधी मैदान में शपथ लेंगे जिसमें देशभर के राजनेताओं को आमंत्रित किया जा सकता है.

खबर है किअलग-अलग घटक दलों के विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागठबंधन के विधायकों की एक संयुक्त बैठक होगी. महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार 36 सदस्यीय मंत्रिमंडल में सोलह मंत्री राजद के कोटे से और चौदह जदयू के कोटे से हो सकते हैं. जदयू के कोटे में मुख्यमंत्री को अगर जोड़ दिया जाए तो संख्या पंद्रह हो जाएगी.

वहीं, नीतीश कुमार तीसरी बार गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके पूर्व उन्होंने 2005 और 2010 में भी गांधी मैदान में शपथ ली थी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. हालांकि, इसकी तिथि और समय का निर्धारण नहीं हुआ.

मुख्य सचिव ने कहा कि सोमवार को निर्वाचन विभाग ने राज्यपाल को नवनिर्वाचित विधायकों की सूची उपलब्ब्ध करा दी. उधर, मुख्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार राजभवन से शपथ ग्रहण कार्यक्रम मिलने के बाद आगे का कार्यक्रम तय होगा. उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के बाद ही शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel